kuchh aache bichar jo jindgi bdal denge
अच्छे विचार / Nice Thought –
Life में अनेको प्रकार से कठिनाईया आती रहती है लेकिन इन कठिनाईयों से संघर्ष करते हुए Success के मार्ग पर चलने का नाम ही जिन्दगी है
तो आईये ऐसे कुछ ऐसे ही Achhe Vichar वाले बातो को जानते है
कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी बदल सकती है / A CHHE VICHAR IN HINDI –
अच्छे विचार कैसे लाये जानते है कुछ ऐसी ही अच्छी बाते –
”लोग क्या करते है ये आपके लिए मायने नही रखती है लेकिन आप क्या करते है आपके लिए खास होती है”
”जितना सोचते है उससे हमेशा ज्यादा करने की कोशिश करनी चाहिए”
”जिन्दगी एक बार मिलती है Life में कुछ खास अवसर सिर्फ एक बार मिलते है फिर हम उन अवसरों को बार बार पाने का इंतजार क्यू करे”
”इस दुनिया के सबसे बड़े से बड़े इन्सान को उतना ही एक दिन में Time मिलता है जितना की हमे, फिर हम Time नही है ऐसा कहकर खुद को क्यू पीछे करते है’ ‘
”जिन्दगी के एक एक पल का महत्व समझना चाहिए क्यू की दुनिया के बड़े से बड़े काम चंद सेकंडो में ही होते है”
”अवसर सबके लिए एक समान होते है पर उन अवसरों का फायदा उठाना कुछ लोग ही जानते है”
”लोग सोचते ज्यादा है करते है और करते है कम है लेकिन जो Success होते है वे सोचने के साथ साथ उसे पूरा भी करते है”
”सपने देखना Achhi Baat है लेकिन उसे पूरा करना महान लोगो की निशानी है”
यह भी पढ़े – एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित करने वाले कुछ महान विचार
”हर इन्सान अपने लिए जीता तो जरुर है लेकिन जो दुसरो के लिए जीता है शायद उसे ही लोग याद करते है”
”इन्सान अपने शब्दों से नही कर्मो से महान बनता है”
”नाम से आपको कुछ लोग ही पहचान सकते है लेकिन आप के कर्मो से हर कोई जान सकता है”
”आप अगर Success के रास्ते पर जा रहे हो तो आपको बहुत से लोग मिल जायेगे लेकिन यदि आप अपनी अपनी Aim में Fail हो रहे होंगे तो हर कोई साथ छोड़ देता है”
”निरंतर मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है”
”दुःख में भी दुखी न होकर धैर्य से उसका सामना करना ही महापुरुषों की निशानी है”
”गरीब से गरीब इन्सान भी अपने मेहनत और ईमानदारी के बल पर दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकता है”
”जो लोग Success होते है वे कभी भी हार नही मानते”
”दुनिया में हर चीज अपने Time पर होता है सूर्य भी अपने Time पर निकलता है तो हम जल्दी सफलता नही मिलने पर क्यू घबराते है जब सही वक़्त होगा सफलता अपने आप कदम चूमेगी ऐसी मन में भावना होनी चाहिए”
Must Read – शिव खेड़ा के अनमोल विचार और कथन Shiv Khera Motivational Quotes
”एक बार हम Fail होते है तो जिन्दगी यही खत्म नही हो जाती है यही से अब हमारी असली परीक्षा शुरू होती है की अब हम कितना आगे जा सकते है”
”एक बार Fail होने से हार मान लेना अपनी की गयी सारी मेहनत को यु ही गवा देने के बराबर है”
”अपनी Life में हर कोई कभी न कभी Fail जरुर होता है लेकिन अपनी हुई गलतियों से सीख लेकर आगे बढने का नाम ही जिन्दगी है”
यह भी पढ़े – मिसाइल मैंन अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
”हार और जीत जिन्दगी का हिस्सा है फिर हम इसे बार बार Soch सोंचकर खुद को क्यू परेशान करना”
”हो सकता है की हमारी सफलता एकदम Last में हो तो हम बार बार Fail होने से अपने कदम क्यू पीछे खीचे”
”दिन रात की गयी सच्चे मन से मेहनत कभी बेकार नही जाती कभी न कभी की गयी मेहनत रंग जरुर लाती है”
”अगर हम अपने किये गए कार्यो में सिर्फ लाभ की कामना करने लगे तो हम कभी भी दुसरो के लिए जी नही सकते”
”सबके लिए अपने मन में आदर का भाव रखना अच्छे इन्सान की निशानी है”
Read – स्वामी विवेकानन्द के 30 महान विचार Swami Vivekananda Great 30 Quotes
”आपसे कोई गरीब भी हो सकता है तो उसको भी सम्मान देना महापुरुषों काम है”
”जिसकी वाणी पर खुद का Control हो वो कभी भी दुसरो के लिए कभी गलत बात नही बोल सकता”
”इन्सान चेहरे से सुंदर हो सकता है लेकिन उसकी असली पहचान उसकी वाणी और बोल ही कराते है”
Must Read :- संदीप माहेश्वरी के 100 अनमोल विचार Sandeep Maheshwari Latest Quotes
”अगर हम चाहे तो असम्भव से असम्भव कार्य को सम्भव बना सकते है बस इसको पूरा करने के लिए हमारे मन में लगन होनी चाहिए”
”हम सबकुछ पाना चाहते है लेकिन जब करने की बारी आती है तो हमारे कदम पीछे हो जाते है”
”अगर Success पाना है तो एक पल बिना गवाए हमे तुरंत अपने Aim को पूरा करने में लग जाना चाहिए”
तो अगर हम इन अच्छे विचार वाली बातो पर ध्यान रखे तो निश्चित ही हम अपने Life को सफल बना सकते ह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें